गाजियाबाद खोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा विहार इलाके में घर से निकल रहे काम के लिए गजेंद्र भाटी और उसके सहयोगी मकनपुर मंडल अध्यक्ष बलबीर चौहान को कुछ अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर छलनी कर दिया| यह घटना थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई और गजेंद्र भाटी क्या घर और दफ्तर सिर्फ 50 मिनट की दूरी पर बताया जा रहा है |प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गजेंद्र भाटी किसी काम से अपने सहयोगी बलबीर चौहान के साथ मंगल बाजार मार्केट की तरफ गए हुए थे |बताया जा रहा है कि हमलावर जान पहचान की है होंगे वह वह पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे जिन्होंने गजेंद्र भाटी को निशाना बना लिया हालांकि इस मामले में थोड़ा पुलिस की शक की सुई रंजीत के निर्देश इर्द-गिर्द घूम रही है जबकि गजेंद्र भाटी के कवियों की मान्यता किस घटना के पीछे छोड़ आते ही एक शख्स का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है |जो अभी डासना जेल में बंद है इस शख्स को डासना जेल में पहुंचाने वाले गजेंद्र भाटी ही थे गोली चलने की आवाज से थोड़ा क्षेत्र सनसनी में है वहां
आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने गजेंद्र भाटी को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया और बलबीर चौहान को सरकारी अस्पताल में दिल्ली में भर्ती कराया गया मेट्रो हॉस्पिटल में उपचार के दौरान गजेंद्र भाटी को मृत घोषित कर दिया गया |जबकि बलबीर चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है सुरक्षा और जांच के लिहाज से थोड़ा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है |साथ में चोरी मार्केट को पुलिस ने बंद करा दिया है|