नोएडा नोएडा के सेक्टर 11 में रहने वाले पति ने अपनी पत्नी को भाई दूज मनाने के लिए रोका तो पत्नी ने गुस्से में कीटनाशक दवाई खाली| हम आपको बता दें कि सेक्टर 11 में रहने वाली महिला को उसके पति ने उसके भाई के घर जाने से रोका और उस को प्रताड़ित किया बहन भाई का तिलक नहीं कर पाई और अपने पति से परेशान होकर कीटनाशक दवाई खा ली |सुबह के समय बहन ने अपने भाई को घर ना आने की बात बताई तो भाई ने सारे कामकाज छोड़कर दिल्ली से नोएडा अपनी बहन के यहां आ गया |नोएडा आकर जब अपनी बहन को अस्पताल में पाया तो वह हैरान हो गया |भाई का कहना है कि नोएडा के सेक्टर 11 में रहने वाले प्रवीण गुप्ता से 2002 में उसकी बहन का विवाह हुआ था| पिछले 5 वर्षों से उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहा है दो बार पहले भी उसकी बहन को मारने की कोशिश की गई है |भाई ने बताया कि उसकी बहन ने जो अपने पति से कहा कि मेरा भाई आ रहा है तो उसके पति ने नाराज होकर उसकी बहन को मारा पीटा जिससे परेशान होकर उसकी बहन ने जहरीले कीटनाशक दवाई को पी लिया| जिससे उसकी हालत खराब हो गई हालत खराब होने के बाद नोएडा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है |जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है|
