13/10/26/ग्रेटर नोएडा। नवदुर्गा मंडल के पदाधिकारियो द्वारा मंगलवार की रात मां दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। नवदुर्गा मंडल के कार्यकर्त्ता अंकित मांगलिक और पुनीत गोयल ने बताया है कि मंगलवार को दशहरा के मौके क्षेत्रवासियों के सहयोग से मां दुर्गा की एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। इस शोभा यात्रा में गणेश, राधा-कृष्ण, भारत माता, शिव तांडव, हनुमान, गंगा मां, रानी सती और मां दुर्गा की झांकी समेत कई देवी देवताओं की सुंदर-सुंदर झांकियो के साथ यह शोभा यात्रा निकाली। भारत माता की झांकी पर तिरंगे के साथ लोगो का जमावड़ा रहा। जिस दौरान देश के प्रति लोगो में जूनून देखने को मिला है। यह शोभा यात्रा दनकौर-सिकन्द्राबाद रोड पर स्थित मां दुर्गा के मंदिर से शुरू होकर टीन का बाजार, लंबा बाजार और पटपड़ा से होते हुए देर रात वापस मां दुर्गा के मंदिर में आकर समाप्त हुई। इस दौरान मुकेश गर्ग, सुशील बाबा, अनिल सिंघल, हर्ष, दीपांशु, गौरव सिंघल, आलोक, सचिन, पुनीत, मोनू सिंघल, गौरव और लकी समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।