29/03/18/आज भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती है……. देशभर में भगवान महावीर जी की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है…. भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर हैं… महावीर को ‘वर्धमान’, वीर’, ‘अतिवीर’ और ‘सन्मति’ भी कहा जाता है…… आपको बता दें कि चैत्र शुक्ल पक्ष की तेरहवीं तिथि को बिहार के कुंडग्राम में भगवान महावीर का जन्म लगभग 599 वर्ष पहले हुआ था….. भगवान महावीर राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के पुत्र थे…… भगवान महावीर के जन्मदिन को महावीर स्वामी जयंती कहते हैं…… महावीर स्वामी के बचपन का नाम था वर्धमान है वे बचपन से ही वीर और साहसी थे……..भगवान महावीर तीस साल की उम्र में गृह त्याग कर, दीक्षा लेकर आत्मकल्याण के पथ पर निकल गये थे…. भगवान महावीर ने सांख्य दर्शन का अध्ययन किया और प्राकृतिक भाषा में पहला प्रवचन दिया था….. भगवान महावीर अशोक वृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान लगाते थे…… साढ़े बारह साल तक कठोर तप के बाद उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई ….
