23/03/18/ आज पूरा देश जहां वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनकी शहादत पर नमन कर रहा है…. वहीं हमारे देश की ये विडंबना भी रही है कि आज तक हम अपने इन क्रांतिकरियों को शहीद का दर्जा तक नहीं दिला पाएं हैं…. इसिलिए आज यानि शहीद दिवस के मौके पर तीनों शहीदों के परिवार दिल्ली में भूख हड़ताल करेंगे…. सुखदेव के परिजनों का कहना है कि जब तक इन तीनों को शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा हम भूख हड़ताल से नहीं हटेंगे….. इस दौरान हमारे साथ भगत के परिवार के लोग भी शामिल होंगे……. सुखदेव के परिवार वालों का कहना है, ‘इन्होंने अपनी जीवन अपने देश के लिए कुर्बान कर दिया, लेकिन आज़ादी के 70 साल बाद भी इन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है……’वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद दिवस के मौके भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि ‘आप’ हमारी भूमि से हैं…. आगे उन्होने कहा, युवावस्था की चरम सीमा पर भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव ने अपनी जिंदगी को सिर्फ इसलिए कुर्बान कर दिया कि दूसरे अपनी जिंदगी को आजादी और सम्मान के साथ जी सकें……आज के दिन सन 1931 में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दी थी…..
