समस्त स्कूल व विद्यालय आगामी 19 दिसम्बर एवं 20 दिसम्बर 2019 को बढ़ती ठंड व शीतलहर के चलते रहेंगे बंद।
जिलाधिकारी सिंह ने बढ़ती ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत जनपद गौतम बुध नगर में संचालित समस्त प्रकार के विद्यालयों एवं कक्षा 12th तक के स्कूलों को बंद करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि बढ़ती ठंड व शीतलहर के चलते छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में संचालित समस्त प्रकार के विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 19 दिसम्बर व 20 दिसम्बर 2019 का अवकाश घोषित किया जाता है। जनपद के समस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं परिषदीय विद्यालय आदेशों का अक्षरश: से अनुपालन करते हुए आगामी 2 दिनों तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है। इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।