12/11/2016/नोएडा / सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-19 में शुक्रवार को देव उठाना एकादशी के पर्व को बड़े ही धूम-धाम और नाच-गा के मनाया।शुक्रवार को तुलसी विवाह विष्णु भगवान के साथ हुआ। देव उठाना से ही शुभ मुर्हत के विवाह प्रारंभ होते है। इसलिए इसे देव उठानी एकादशी के नाम से जाना जाता है। सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-19 से शालिग्राम जी की बारात बड़े ही धूम-धाम से निकाली गई और मंदिर परागण मे ही विवाह की कार्य पूर्ण हुआ, जिसमे हजारो भक्तो ने हिस्सा लिया है। संजय बाली, राम कुमार शर्मा, चंद्रपाल, अल्पेश गर्ग, सशि भरद्वाज, राधा, ललित, राजरानी, मीना भारतवा आदि मंदिर समिति के सभी सदस्य व भगतगण उपस्थित रहें।
