26/03/18/ब्रिटेन: समोसे हर किसी के मनपसंद होते है… यूं तो भारत में हर राज्य में अलग-अलग पकवानों की खुशबु आपको नजर आ जाएगी…. लेकिन समोसे की लोकप्रियता के आगे सब फीके लगते हैं… अब समोस की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि समुंदर पार भी पहुंच गई है… दरअसल ब्रिटेन में समोसे की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आने वाले महीने में ‘नेशनल समोसा वीक’ का आयोजन किया जाएगा… दरअसल लीसेस्टर निवासी पाकिस्तान मूल के मीडियाकर्मी रोमैल गुलजार इसका आयोजन कर रहे हैं… बता दें कि रोमैल ने पहले भी लीसेस्टर करी अवार्ड की शुरुआत की थी… 9 से लेकर 13 अप्रैल तक चलने वाले ‘नेशनल समोसा वीक’ में यूके के 6 शहर हिस्सा लेंगे… इस दौरान समोसे को बनाने से लेकर कई तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी… खबर है कि इस आयोजन के जरिए आने वाले पूरे पैसे का मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों और देश के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों के परिवार के लोगों के लिए प्रयोग किया जाएगा… तिकोने आकार का समोसा पश्चिम एशिया से आया था जिसके बाद यात्रा करने वाले कारोबारियों के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत में फैल गया… दुनिया का सबसे लजीज समोसा भारत की राजधानी दिल्ली में मिलता है… इस आयोजन में बेहतरीन समोसा बनाने के साथ अन्य प्रतिस्पर्धाएं जीतने वालों को इनामी तौर पर साल के लीसेस्टर करी अवार्ड का टिकट दिया जाएगा… यानी कहा जा सकता है कि भारत की विरासत और जायके को अब दुनियाभर में अपनाया जा रहा है…
