ब्रज धाम और गोवर्धन यात्रा के लिए भगवान श्री कृष्ण के भक्त भक्तों की जुट गए हैं नोएडा के सेक्टर 22 शिव दुर्गा धाम मंदिर नजदीक ईएसआई हॉस्पिटल के सामने से श्री बृज धाम सेवा समिति के भक्त व गोवर्धन यात्रा के लिए भक्तों की सेवा में जुट गए हैं श्री बृज धाम सेवा समिति के कार्यकर्ता अशोक गोयल, नवल, उमेश सिंगल, महेश पाठक, राजेंद्र कुमार गोला ,आदि इस यात्रा को सफल बनाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं भक्तों की यात्रा के लिए केवल इन्होंने ₹551 राशी रखी है जिसमें धर्मशाला खाना आदि सभी सेवाएं है इस महीने 11 मई को यह यात्रा सेक्टर 22 शिव दुर्गा धाम मंदिर नजदीक ईएसआई हॉस्पिटल के सामने से जाएगी कोई भी भक्त इस यात्रा में जाना चाहता है इस पोस्टर में मोबाइल नंबर लिखे गए हैं संपर्क करके बृज धाम और गोवर्धन यात्रा कर सकते हैं
