23/09/2016ग्रेटर नोएडा। रामपुर स्थित एक ब्यूटी पार्लर गई युवती के पर्स से एटीएम चोरी हो गया। यह बात युवती को तब पता चली, जब उसकी मोबाइल पर उसके अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आया। लिस ने युवती की शिकायत पर जांच शुरू कर दिया है। डेल्टा-2 सेक्टर निवासी संगीता सिंह पुत्री मंगल सिंह ने बताया कि बीते 13 सितंबर को रामपुर स्थित एक ब्यूटी पार्लर गई हुई थीं। यहां उन्होंने अपना पर्स रख दिया और बाल कटवाने लगीं। इसके बाद वह अपना पर्स लेकर घर चली आईं। शाम को उनकी मोबाइल पर बैंक का एक मैसेज आया। मैसेज में 10 हजार 20 रुपये अकाउंट से निकलने की जानकारी दी गई। उन्होंने अपना एटीएम चेक किया, तो पर्स से एटीएम गायब मिला। उन्होंने ब्यूटी पार्लर में जाकर पूछताछ की, लेकिन कोई एटीएम के बारे में नहीं बताया। उनका कहना है कि उनका एटीएम ब्यूटी पार्लर में ही चोरी हुआ है और ब्यूटी पार्लर और अल्फा कमर्शल बेल्ट के एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज से पुलिस आरोपी की पहचान कर सकती है। कासना कोतवाली इंचार्ज सुधीर त्यागी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर लेकर जांच की जा रही है। एटीएम और ब्यूटी पार्लर से सीसीटीवी फूटेज भी प्राप्त किए जा रहे हैं।