20/8/017
नोएडा शनिवार नोएडा के सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के लिपोमा नेफॉमा बैनर तले वायरस ने सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन तक रैली निकाली इस रैली में सैकड़ों खरीदार थे इन खरीदारों ने अपना विरोध हाथों में तख्ती पोस्टर व बैनर लेकर जताया महिला और बच्चे बुजुर्ग आगे आगे चल रहे थे खरीदार मोदी जी घर दिला दो योगी जी घर दिला दो के नारे लगाते जा रहे थे और प्राधिकरण के खिलाफ भी नारेबाजी करते जा रहे थे अध्यक्ष शन्नो खान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी के अथक प्रयासों के बाद भी लाखों फ्लैट बॉयर्स को बिल्डरों द्वारा कोई राहत नहीं मिल पा रही जिसकी वजह से आज फ्लैट बॉयर्स को मजबूरी में सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है खरीदारों ने बताया कि योगी जी हमारे प्रदेश के राजा हैं और हम उनकी प्रजा योगी जी हमारी फरियाद नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा जो बिल्डर प्राधिकरण के अधिकारियों की बात नहीं मान रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए खरीदारों ने बताया कि प्राधिकरण चाहे तो इस समस्या का हल 1 सप्ताह में निकाल सकता है क्योंकि जो बॉयर्स 95% पेमेंट बिल्डर को दे दी है तो पैसा कहां गया नदी में तो फेंका नहीं खरीदारों ने बताया कि बिल्डर ने प्राधिकरण की मिलीभगत से कहीं नक्शे से अधिक फ्लैट बनाए हैं कहीं ग्रीन एरिया खत्म करके अनाधिकृत पार्किंग बेच रहे हैं और कहीं सोसाइटी में बिना परमिशन के मार्केट बनाकर बेच रहे हैं जब अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो अधिकारी दूसरे अधिकारी तक डालते रहते हैं
