नॉएडा 5-5-2016 /बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 14 सीसी टीवी कैमरे लगाए गये है ।जो की बॉटनिकल गार्डन थाना पुलिस की निगरानी में रहेगे। पुलिस का दावा है इस प्रकार पुलिस घटना पर समय पर पहुंच सकती है । मेरा स्वाभिमान नामक संस्था के सौजन्य से मेट्रो स्टेशन पर कैमरे लगवाए। बताया जा रहा है। की संस्था तीन महीने के प्रीक्षन के बाद संस्था ने सविरलांस प्रणाली के बाद सीसी टीवी से जोड़ दिया है। यह कैमरे 14 जगह लगाए गये है कैमरे को संस्था से जुड़े दो व्यक्ति के मोबाइल से लिकअप कोड के जरिये सुचारु रूप से इन कैमरे को समय समय पर जाँच कर सकेंगे ।