14/11/2016/नोएडा/इंडियन ओवर्सीज बैंक कृभ्को बिल्डिंग सेक्टर -1 नोएडा के बैंक स्टाफ एवं सिक्यूरिटी की गैरकानूनी ढंग से बैंक के खुलने और बंद के समय मे और जनता को पैसे उपलब्ध करानेमे जबर्दस्त सरकार के कानून की धज्जियां उड़ रही है जनता की अवाज और शिकायत भी RBI के इस 01123093230 नंबर पर करने से कोई सुनवाई नही होती तीन दिन पहले लोगो ने शिकायत की थी लेकिन आज भी बैंक 2.45 बजे बंद कर दिया गया बैंकिंग मिनिस्ट्री का सारा स्टाफ सोया हुआ है जो शिकायत प्रकोस्ठ् की परफ़ौरमेन्स चेक नही करता और जनता परेशान होती रहती है इस बैंक की लापरवाही और कानून की धज्जियां उडाने की शिकायत पहले भी कई बार जा चुकी है लेकिन आज तक वही हाल है पूरा बैंक का स्टाफ मैनेजर से चपरासी तक एक ही भाषा बोलते है ना पुलिस ही सुनती है ना सरकारी संगठन ही कार्यवाही करता है इस बैंक मे विजलेन्स टीम की उपस्थिति जरूरी होनी चाहिये