24/04/18/एजेंसी : कुछ दिनों पहले बैंको के एटीएम में कॅश की किल्लत से लोगो को काफी दिकतो का सामना करना पड़ा ..अब ऐसे में एक और समस्या सामने आ रही है ..बैंक से जुड़ा कोई काम अगर आपको इसी हफ्ते करना है, तो उसे कर ले , उसे कल तक के लिए टालिए मत . बैंक से जुड़े अपने हर जरूरी काम को 27 तारीख यानी शुक्रवार तक निपटा लीजिए. क्योंकि इसके बाद बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे. दरअलस 28 तारीख को महीने का चौथा शनिवार है. इसके बाद 29 को रविवार का अवकाश है. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष पर सरकारी छुट्टी है. ऐसे में तीन दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.
बढ़ सकती है कैश की किल्लत: तीन दिन बैंक बंद रहने की वजह से एटीएम में भी कैश इसके बाद ही डाला जाएगा. ऐसे में कैश की किल्लत पैदा हो सकती है. इसलिए बैंक से जुड़े जरूरी काम वक्त रहते निपटा लीजिए.
हालांकि अगर किसी वजह से शुक्रवार तक आप बैंक से जुड़े काम को नहीं निपटा पाए, तो आप डिजिटल लेनदेन के विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके पास इसके बाद नेट बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के कई विकल्प हैं.बता दें कि हाल ही में देश के कई राज्यों में एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे थे. उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में कैश की किल्लत हुई थी. इससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
