19 /11 /2016 नॉएडा । नॉएडा के सेक्टर -२२ में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में लोग हजार व पांच सौ के नोट बदलने के लिए बार-बार कतार में लग रहे है । लेकिन बैंको में दो तीन घंटो में ही कॅश खत्म हो जाता है ।शनिवार को सेंट्रल बैंक में सुबह १० बजे के करीब लगी लंबी कतार को बोल दिया जाता है कि कॅश खत्म हो गया है सिर्फ जमा किया जायेगा कॅश तथा बुजुर्ग लोगो के नोट बदले जायेगें लगी लंबी कतार में सरफराज ने बताया कि सुबह ५ बजे से में लाइन में खड़ा था लेकिन कॅश नहीं होने कि बात सुनकर में घर चला आया।मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 12 :३० बजे के करीब कॅश खत्म हो गया सुबह ६ बजे से कतार में लगे हुये लोगो को मायूश हो कर घर लौटना पड़ा ।
गौरतलब है कि ५०० और १००० बदले जाने के लिये सुबह ६ बजे से लंबी कतार में लोग लग जाते है अपने घर का खर्चा चलाने के लिये लोगो को बैंक में सुबह ६ बजे से ही लाइन में लग जाते है लेकिन बारह या एक बजे के करीब कॅश खत्म हो जाता है और लोगो को मायूश होकर वापस आना पड़ता है ।
एसबीआई की सभी शाखाओं में उचित कॅश की व्यबस्था की गयी है लेकिन कुछ समय के पश्चात कॅश ख़त्म हो जाता है और इससे लोगो को दिक्कतें आ रही हैं । लेकिन लोग इसके पश्चात फिर बैंक की लंबी कतार में लग जाते है जिससे उन्हें पुराने नोट बदलने का मौका मिले लेकिन कुछ समय बाद पता लगा की कॅश ख़त्म हो गया तथा यह प्रक्रिया अब भी चालू है ।