रवि रौशन/नोयडा/कोतवाली थाना सूरजपुर के यूनिटेक होरिजन सेक्टर पाई में बेख़ौफ चोरो का आतंक बढता जा रहा है।पुलिस के मुताबिक गत गुरुवार को श्री सत्यराम शाह के फ्लैट संख्या 401 से अज्ञात चोरो नें घर का ताला तोड़ कर नगद 2000 रुपये व जेवर उड़ा ले गए। जानकरी मिलने तक चोरो का कुछ पता नही चल पाया है।पुलिस अपनी कारवाही में जोरो शोरो से लगी हुई है।