-पुलिस आैर प्रशासनिक अधिकारियों के बाद आया बेसिक शिक्षा अधिकारियों का नंबर
नोएडा। यूपी में पुलिस आैर प्रशासनिक अधिकारियों के बाद अब अन्य विभाग के अधिकारियों के तबादले का दौर शुरू होे चुका है। नोएडा समेत पश्चिमी यूपी के तीन बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादलें कर दिए गए हैं। उनकी जगह नए लोगों की नियुक्ति की जाएगी। शासन की आेर से नोएडा, गाजियाबाद आैर शामली के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। उनकी जगहों पर नए लोगों के तैनाती करने केे आदेश दिए गए हैं। नोएडा में प्रवेश कुमार यादव को बीएसए बनाया गया है। इससे पहले मनोज वर्मा इस पद पर तैनात थे। वहीं गाजियाबाद में लालजी यादव को बीएसए तैनात किया गया है। वहीं शामली में जगदीश प्रसाद शुक्ल को बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।