13/10/2016/ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कस्बे में मंगलवार देर रात बेलगाम कैंटर ने कहर मचा दिया। वह ढ़ाबे के बाहर खाना खा रहे 4 लोगों व ढ़ाबा मालिक को रौंदते हुए बिजली के पोल से जा टकराया। हादसे में ढ़ाबा मालिक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ड्राइवर कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूरजपुर कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि डेल्टा-1 सेक्टर निवासी अशोक शर्मा का सूरजपुर कस्बे में श्रीराम ढाबा है। मंगलवार को वह ढ़ाबे के बाहर पर बैठे थे। रात करीब 10 बजे ढाबे के बाहर लगे मेज-कुर्सी पर कई लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान दादरी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित कैंटर ने अशोक शर्मा समेत खाना खा रहे पांच लोगों को कुचल दिया। लोगों को कूचलते हुए कैंटर बिजली के दो पोल से टकराकर रुका। कैंटर चालक नशे में धुत बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह इससे पहले तिलपता के पास भी किसी वाहन को टक्कर मार कर आया था। हादसे में बाद वह गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां पर अशोक शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों की पहचान मनोज निवासी बिहार, राजेश निवासी गाजीपुर, शुशील निवासी बिहार और मनोज निवासी इटावा के रूप में हुई है। ये लोग सूरजपुर कस्बे में किराए पर रहकर अलग-अलग कंपनियों में जॉब करते हैं। एसएचओ सूरजपुर प्रवीण यादव ने बताया कि अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।