7/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने सोमवार रात स्कूटी सवार बदमाशों ने ड्राइवर से गन पाइंट पर लेकर कैश और मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने पीड़ित को रास्ता पूछने के बहाने से रोका था। पीड़ित के बेटे की हार्ट सर्जरी हुई है, जिसकी दवा के लिए अपने मालिक से पैसे लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर कासना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मूलरूप से गढ़वाल निवासी विक्रम सिंह जेपी ग्रीन में रहने वाले सन्नी गौड़ के ड्राइवर हैं और नवादा में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके 21 साल के बेटे की हार्ट सर्जरी हुई है। हार्ट में डॉक्टरों ने वॉल्व लगाया है। उसकी दवा खत्म हो गई थी। दवा के लिए उन्होंने सोमवार को अपने मालिक से 2000 रुपये लिए थे। शाम करीब 8 बजे वह ड्यूटी खत्म करके घर के लिए आ रहे थे। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सामने पीछे से आए सिल्वर कलर की स्कूटी सवार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया और एक ने गर्दन पर चाकू लगा दी, जबकि दूसरे ने तमंचा तान दिया। बदमाशों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी, तो वह डर कर चुप हो गए। बदमाशों ने उनका पर्स और मोबाइल लूट लिया। पर्स में 2200 रुपये और डीएल था। कासना कोतवाली के इंचार्ज सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
