11-3-018/नई दिल्ली / करावल नगर में बेटी (13) के अफेयर से नाराज पिता ने उसे गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी पिता ने दिल्ली पुलिस के पास उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर दिल्ली और यूपी पुलिस की ज्वाइंट टीम ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने बेटी के एक लड़के से मिलने पर हत्या की बात कबूल कर ली है।नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि 7 क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग 7 मार्च को मोमोज लेने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई, इस बारे में पिता ने करावल नगर थाने में उसके गुमशुदा होने की शिकायत दी। इसके दो दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली से सटे लोनी के ट्रॉनिका सिटी इलाके में गाजियाबाद पुलिस की ओर से एक लड़की की बॉडी मिलने की सूचना दी गई। फैमिली ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की। शनिवार को पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालीं तो लड़की के पिता की तरह दिखने वाला एक शख्स उसे ले जाते हुए दिखा। पुलिस ने जब पिता के मोबाइल की कॉल डिटेल जुटाई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
