26/03/18/बेगूसराय: जहां देश एक तरफ तीन तलाक को खत्म करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा हैं….वही कुछ लोग इस के विरोध में उतर गए हैं…. केंद्र सरकार के जरिए पारित तीन तलाक बिल को के विरोध में आज बेगूसराय में हजारों मुस्लिम महिला और पुरुषों ने सड़कों पर मौन जुलूस निकाला… महिलाओं का कहना है कि जो केंद्र ने तीन तलाक पेश किया था उसमें में इस्लाम के शरीयत का ख्याल नहीं रखा गया…..और साथ ही कहा- सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- मुस्लिम पुरुषों को जेल में बंद करने की साजिश की जा रही है…. महिलाओं ने मांग की सरकार को इस बिल को वापस लेना होगा क्योंकि हम लोग अपने धर्म के खिलाफ नहीं जा सकते… फिलहाल इस जुलूस के को लेकर सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है… नेशनल हाईवे सहित शहर के कई जगह सड़कों पर एंबुलेंस , कैदी वाहन सहित सैकड़ों गाड़ियां फ़ंसी रही…बाद में ये जुलूस गांधी मैदान में एक सभा में तब्दील हो गया जहां वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे…
