10-3-018/नई दिल्ली:पॉश इलाके में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद जताई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अवधपुरी थाने के खजूरी कलां स्थित आवासीय कॉलोनी में रहने वाले पूर्व एयर फोर्स ऑफिसर जी.के नायर (75) और उनकी पत्नी गोमती (62) के शव शुक्रवार सुबह खून से लथपथ मिले.बुजुर्ग दंपति अकेले रहते थे. हत्या का खुलासा तब हुआ, जब उनके घर में काम करने वाली महिला ने दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचित किया. अवधपुरी थाने के प्रभारी मनोज मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, “बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या की गई है. हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है