30/9/2016नोएडा। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रविकांत मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा विधान सभा के गांवो में फ़ैल रहे चिकनगुनिया और डेंगू की बीमारी के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए ज्ञापन दिया।
बसपा प्रत्याशी रविकांत मिश्रा ने सीएमओ को बताया कि बरौला, रायपुर, सदरपुर, सदरपुर कॉलोनी, सुल्तानपुर, बख्तावरपुर, असगरपुर, चोटपुर कॉलोनी, शर्फाबाद, गढ़ी-चौखंडी, बहलोलपुर, सोरखा, गेझा, मोरना, निठारी, हरौला, इलाबांस, याकूबपुर, हल्द्धानी, ककराला आदि गांवो में इस समय डेंगू और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारिया फ़ैल रही है। इनसे बचाव के लिए गांवो में कैंप लगवाकर व्यापक कदम उठाए जाए। समय-समय पर गांवो में फोगिंग और नालियो में दवा का छिड़काव कराया जाए। साथ ही लोगो को जागरूक किया जाना चाहिए। इस मौके पर सीएमओ सुभाष चंद गुप्ता ने कहा की गांवो में डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सभी जरुरी कदम उठाएंगे। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनील दोहरे, नरेश प्रधान, डॉ. ओमप्रकाश, विजय शर्मा, उदयपाल प्रधान, कालू पंडित, राधे शर्मा, मनीष शर्मा, इन्दर शर्मा, पप्पू प्रधान, अशोक प्रधान, बाबूलाल गौतम, अनिल उपाध्याय, लव त्यागी, मांगेराम त्यागी, राधे श्याम त्यागी, कालू राम चौहान, भीम सिंह चौहान, वीरेंदर शर्मा, निहारिका सरना, विमला प्रधान, पूजा मिश्रा और मयंक गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।