02/03/2019 दिल्ली/नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि साल 2015 में उसके साथ देहात कोतवाली के गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म के मामले में युवती के तहरीर आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी बीते कुछ दिनों से जमानत पर बाहर है। युवती ने बताया की वह शुक्रवार दोपहर को स्कूटी पर घर से वलीपुरा नहर की ओर गई थी। इस दौरान आरोपी युवक ने बाइक से उसका पीछा करते हुए पीड़िता के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी ।इस दौरान आरोपी ने पीड़िता पर तेजाब फेक कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। नगर कोतवाल ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी। गनीमत रही कि युवती के दाहिने हाथ के कपड़े पर ही तेजाब के छींटे पड़े।
