21-1-2019 / नोएडा /सेक्टर 168 ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ आ रहे थे दोनों ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज के बीटेक तृतीय वर्ष के स्टूडेंट रविवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में ड्राइवर अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे तेज स्पीड में आ रही स्कूटी बस से टकरा गई। घटना में स्कूटी पर सवार छात्र और उसकी दोस्त की मौत हो गई ।ड्राइवर बस छोड़कर वहां से तुरंत फरार हो गया ।पुलिस के मुताबिक मूल रूप से प्रयाग राज निवासी उत्कर्ष सिंह 21 वर्ष का है। और वाराणसी के निवासी वैष्णव गुप्ता 20 साल की है ।आईआईएमटी कॉलेज ग्रेनो विटेक कर रहे थे। रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे स्कूटी लेकर किसी काम से नोएडा आ रहे थे। सेक्टर 129 छपरौला कट के पास आगे चल रहे रोडवेज की बस में सवारी उतारने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया । इसके चलते स्पीड में आ रहे उत्कर्ष नियंत्रण नहीं कर पाए और स्कूटी बस के पिछले हिस्से में जा घुसी बस के सभी सवारियों ने दोनों घायलों को बाहर निकाला। और तुरंत एंबुलेंस को फोन करके बुलाया सेक्टर 128 जेपी अस्पताल में भर्ती कराया और हेलमेट पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। और वह सुने बिना हेलमेट के होने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में पहुंचने पर दोनों को डॉक्टर ने मृतक कर दिया। इस्पेक्टर उम्मीद कुमार यादव ने बताया कि दोनों के घर सूचना दे दी गई है और ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज करके और तलाश जारी कर दिया गया है।
