5/12/2016/ ग्रेटर नोएडा। बीटा-1 में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। सेक्टर की समस्याओं का निदान कराने की मांग को लेकर बीटा-1 आरडब्ल्यूए की ओर से सोमवार को एसीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। आरडब्ल्यूए की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सेक्टर में पार्को का बुरा हाल हो गया है। पार्कों के रखरखाव के लिए हार्टिकल्चर विभाग की ओर से लाखों रुपये का टेंडर छोड हुआ है। लेकिन पार्को में खाद, पानी नही लगने से पार्क सूखते जा रहे हैं। पार्क में लगी घास, पेड़, पौधे सूख रहे हैं। पार्को में लगी हाईमास्क लाईट भी खराब पडी हुई हैं। दिन ढलते ही पार्को में असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं। असामाजिक तत्व शराब पीते हैं। पार्क में महिला व बच्चे टहलने के लिए आते हैं तो उन पर फब्तियां कसते है। जिसके डर से पार्कों में लोगों ने जाना ही बंद कर दिया है। आरडब्लूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि पार्को को लेकर कई बार हार्टिकल्चर विभाग से शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नही की गई।
