12/8/2016/गाजियाबाद / बीजेपी नेता ब्रिजपाल तेवतिया पर हुई फायरिंग हालत गंभीर बनी हुई है.मुरादनगर थाना क्षेत्र में रावली मार्ग AK-47 राइफल से फायरिंग की; बीजेपी नेता ब्रिजपाल तेवतिया फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही।इस हमले में तेवतिया समेत छह लोग घायल हो गए। नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट तेवतिया का आज तीसरा ऑपरेशन किया जा रहा है.पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश में हमला किया गया है तेवतिया महरौली गांव के रहने वाले हैं।