23/03/18/दिल्ली :अरविंद केजरीवाल और विवाद इन दोनों का आपस में बहुत ही गहरा रिश्ता हैं । केजरीवाल अक्सर अपने बहुत सारे किये हुए वायदों और आरोपों के चलते विवादों में घिरे रहते हैं। अक्सर ऐसा होता हैं कि केजरीवाल कुछ बड़ा बयान देते हैं और विरोधियों के निशाने पर आ जाते हैं या यूँ कहे कि अपने लिए मुसीबत का सबक खुद बन जाते हैं। अभी हाल में ही बीते दिनों अरविंद केजरीवाल के साथ हुआ जब उन्होंने बिक्रम मजीठिया , नितिन गडकरी , कपिल सिब्बल को पत्र भेजकर मानहानि केस में उन सभी से माफ़ी मांगी थी । ऐसे में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए उनके नाम से एक अवॉर्ड का ऐलान किया हैं और उस अवॉर्ड का नाम ‘ केजरीवाल अवॉर्ड ‘ रखा हैं ।
बग्गा ने इस अवॉर्ड के सम्बन्ध में पोस्टर जारी करते हुए लिखा हैं कि देश के लोग अपने जीवन का सबसे बड़ा झूठ उन्हें भेजे और सबसे अच्छा झूठ भेजने वाले को 5100 रुपए का इनाम और सर्टिफिकेट दिया जायेगा । दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता के अनुसार ये मुहीम करीब 1 हफ्ते तक चलेगी ।
मीडिया से बात करते वक़्त बग्गा ने इस बात कि पुस्टि कि हैं कि 9115929292 नंबर पर 1 घंटे में 2 हज़ार से ज्यादा झूठ आ चुके हैं ।
तेजिंदर बग्गा के मुताबिक केजरीवाल का सबसे बड़ा झूठ फ्री वाई – फाई , डीटीसी बसों में महिला सुरक्षा के लिए गार्ड , दिल्ली में 500 नए स्कूल और 20 कॉलेज बनाना हैं ।