15/10/2015/ग्रेटर नोएडा। बीकेयू ने किसानों की 24 मांगों को लेकर यमुना अथॉरिटी में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एसीईओ अमरनाथ उपाध्याय समेत अथॉरिटी के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने बैठक में कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होंगी किसान सेक्टर 18 और 20 में अलॉटियों को दिवाली पर कब्जा नही देने देगें। किसानों ने एसीईओ को बताया कि सरकार ने सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत एक्सट्रा मुआवजा दिए जाने के आदेेश दो साल पहले कर दिए। अथॉरिटी ने कुछ किसानों को ही मुआवजा बाटा इसके बाद मुआवजा बाटना बंद कर दिया है। किसानों को एक्सट्रा मुआवजा बाटना शुरू किया जाए। किसानों को 10 प्रतिशत आबादी के प्लाट दिए जाए। किसानों की आबादी का निस्तारण किया जाए। सभी गांवों का विकास कार्य शुरू कराए जाए। किसानों ने एसीईओ को अपनी 24 मांगों से संबंधित मांग पत्र सौपा। जिसमें सभी मांगे जल्द पूरी करने को कहा है। किसानों ने एसीईओ से कहा कि यदि उनकी मांगे तय समय एक महीनें में पूरी नही हुई तो किसान सेक्टर 18 व 20 में अलॉटियों को दिवाली पर पजेशन नही देने देंगे। एसीईओ के साथ बैठक में कृष्णा नागर, भूपेद्र , जग्गी प्रधान, सतीश, गजब सिंह, नरेश, आलोक नागर समेत सेकडों की संख्या में किसान मौजूद रहे।