1/102018/गाजियाबाद में स्कूल में हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। मामला लिंक रोड थाना क्षेत्र के ब्रिज बिहार का है ।।यहां पर बाल भारती स्कूल में पुलिस को सूचना मिली की गोलीबारी हुई है। दरअसल 2 अक्टूबर को किसानों की एक बड़ी रैली गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाएगी । जिसके चलते बीएसएफ की एक कंपनी को गाजियाबाद के बाल भारती स्कूल में ठहराया गया था। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त इसी कंपनी में मौजूद दो जवानों की आपस में कहासुनी हो गई और एक जवान अजीत ने जगप्रीत नाम के जवान पर राइफल से गोली चला दी। मौके पर ही जगप्रीत की मौत हो गई ।आरोपी अजीत नाम के बीएसएफ कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैरत की बात यह है कि सुबह इतनी बड़ी घटना हुई ,लेकिन स्कूल प्रशासन ने स्कूल बंद नहीं किया और बच्चों के पैरंट्स को भी इस बात की जानकारी नहीं दी गई ।लिहाजा बच्चे स्कूल में आते रहे और छुट्टी तक नहीं की गई । हालांकि इस बीच पैरंट्स काफी डरे हुए हैं।
बाईट- श्लोक कुमार (एसपी सिटी गाजियाबाद)
साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर जवानों के बीच में इतनी बड़ी बात कैसे हो गई कि एक दूसरे के जान के दुश्मन हो गए और दूसरे ने उस जवान को गोली मार दी। हालांकि इस विवाद के पीछे की पूरी कहानी क्या है पुलिस जांच के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी ।