4/6/2016/विश्व हिन्दू परिषद् नोएडा महानगर द्वारा बिसाहडा में गौवंश के घृणित घटनाक्रम को लेकर सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई लीपापोती के विरोध में प्रेस वार्ता अट्टा धर्मा मार्किट द्वितीय तल प्रेस वार्ता को विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम् केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डा. श्री सुरेन्द्र जैन जी व महानगर अध्यक्ष श्री उमानन्दन कौशिक सम्बोधित करेगें।