4/6/2016/विश्व हिन्दू परिषद् नोएडा महानगर द्वारा बिसाहडा में गौवंश के घृणित घटनाक्रम को लेकर सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई लीपापोती के विरोध में आज 1:30 दोपहर प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र जैन ने बताया कि आज बिसहड़ा गांव में जाने के बाद वहा के लोगो से हुई। बात चित्त से ये पता चला कि जिसके मकान में अक़लाख रह रहा था वो मकान किसी हिंदू ने दिया था वहा पर हिंदू मुस्लिम बड़े प्यार से रह रहे थे।लेकिन अक़लाख कि जिद्द [गौ मॉस खाने] ने हिंदुओ को मजबूर कर दिया कि अक़लाख के साथ में यह घटना घटी विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र जैन ने बताया कि एल आई ने साफ कहा कि गौमॉस का सेम्पल जो था घर के आंदर और घर के बाहर दोनों जागोका मॉस गाय का था सुरेन्द्र जैन ने बताया कि जो लोग जेल में है ।वो निर्दोष है जो लोग हम लोग निर्दोष है। उनके लिए हम सी बी ई कि जाँच कि मांग करते है। तथा जन जागरण व क़ानूनी कार्यवही के साथ निदोषो कि मददtकरेंगे बिसाहडा के लोगो का कहना है कि अक़लाख को दी गया मुआवजा वापस लिया जाय और ये मुआब्जा देश कि सेवा करने वाले सहीद सैनिकों को दिया जाय । प्रेस वार्ता को विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम् केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डा. श्री सुरेन्द्र जैन जी व महानगर अध्यक्ष श्री उमानन्दन कौशिक सम्बोधित किया।