नोएडा / सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी के रेजिडेंट्स ने फ्लैटों की रजिस्ट्री करवाने की मांग करते हुए रविवार को सेक्टर-75 में बिल्डर ऑफिस पर प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान वहां की साईट पर काम कर रहे बिल्डर के मजदूरों और उनके बाउंसरों ने लोगों के साथ धक्कामुक्की की। इसके बाद साइट पर खासा हंगामा हुआ और पुलिस भी मौके पर पहुंची। रेजिडेंट्स ने थाना-49 में बिल्डर के खिलाफ शिकायत दी है।
बताया जा रहा कि सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी में करीब 1600 फ्लैट हैं और इस समय यहां पर करीब 600 से भी ज्यादा परिवार रह रहे हैं। काफी समय से यहां के रेजिडेंट्स फ्लैटों की रजिस्ट्री कराने के लिए बिल्डर पर प्रेशर बनाए हुए हैं। लोगों का कहना है कि इसके बावजूद बिल्डर पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इसी के चलते रविवार को इस बिल्डर के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम प्रॉजेक्ट के साइट ऑफिस पर जाकर दोपहर करीब 12 बजे गार्डेनिया ग्लोरी सोसायटी के रेजिडेंट्स ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि करीब आधे घंटे की नारेबाजी के बाद बिल्डर ने साइट पर काम कर रहे मजदूरों को रेजिडेंट्स से भिड़ने के लिए भेज दिया, जिसका साथ बाउंसर भी दे रहे थे। इन लोगों ने प्रदर्शन कर रहे रेजिटेंड्स के साथ धक्कामुक्की की।
रेजिडेंट दीपक गर्ग ने बताया कि हम लोगों के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी थे। जैसे ही महिला मजदूर रेजिडेंट्स से भिड़ने आईं तो हमारे साथ प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने उन्हें समझाना शुरू किया। उधर से बिल्डर के बाउंसर उन्हें उकसा रहे थे। बात करते-करते लेबर ने रेजिडेंट्स के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला शांत हुआ। करीब 2 घंटे तक लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सेक्टर-49 स्थित थाने में आकर बिल्डर पर कार्रवाई करने के लिए रेजिडेंट्स ने शिकायत दी है।
रेजिडेंट कैलाश पांडे ने बताया कि लोगों ने यहां 2010 में फ्लैटों की बुकिंग कराई थी। 2012 में पजेशन मिलना था। अभी तक भी सोसायटी में कंस्ट्रक्शन चल रहा है। 1600 फ्लैट की सोसायटी है और अभी तक केवल 600 लोगों को पजेशन मिला है। बिल्डर पर अथॉरिटी और बैंकों का करीब 400 करोड़ बकाया है। हम लोगों की रजिस्ट्री अभी शुरू नहीं हुई है। अगर हमारे साथ कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?