30/11/2016 / ग्रेटर नोएडा। विद्युत विभाग ने जेवर क्षेत्र में बिजली को लेकर छापेमारी की। जहां बिजली विभाग के 48 बकायादारों के कनेक्शन काटे। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस दौरान एक व्यक्ति ने टीम पर हमला कर दिया। जेई के साथ हाथापाई की गई। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। जेवर क्षेत्र में सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ संजुल कुमार, जेवर जेई महेंद्र पाल व जहांगीरपुर जेई संतोष कुमार ने टीम के प्रमोद, दिनेश, गजेंद्र, रामौतार आदि के साथ छापेमारी की। यहां अर्चना, केशव, हेमवीर, वीरेंद्र, विजयपाल, सुखदेव, आदि 48 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। वही मानसिंह, विपिन, रनवीर आदि को बिजली की चोरी करते हुऐ पकड़ा। विभाग ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
