प्रियंका शर्मा / 26/04/18/ ग़ाज़ियाबाद / थाना विजयनगर पुलिस ने पूर्व में हुए नाबालिक के अपहरण के मामले में दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया है विजयनगर थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की माँ ने 6,4,2018 को अपनी बेटी को बहला फुसला कर ले जाने में सम्बन्ध में रिपोट दर्ज कराई दी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नाबालिक को कही दूर ले जाने की फ़िराक में क्रॉसिंग कट पर खड़े दोनों अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है पुलिस द्वारा अभियुक्तो के नाम विपिन शर्मा पुत्र राममणि निवासी मकान नम्बर 120-ओम बिहार निकट एबीएस कॉलिज, शुभम पुत्र भगत सिंह उर्फ़ नरेश प्रशाद निवासी मुल्ला कलौनी सुदामापुरी थाना विजयनगर जनपद ग़ाज़ियाबाद बताये गये है–
