पंचकूला 25 अगस्त 2017 / पंचकूला हाल में हालात तेजी से बदल रहे हैं बाबा ने समर्थकों से पंचकूला ना जाने की अपील की है बाबा ने कहा है कि शांति बनाए रखें जो लोग पंचकूला में है वह अपने घर वापस लौट जाएं मैं कानून की इज्जत करता हूं कानून जो भी फैसला लेगा मुझे मंजूर है प्रशासन ने पुलिस सेना अर्ध सैनिक बल से लेकर कमांडो तक पंजाब और हरियाणा की जमीन पर उतार दी गए हैं बाबा ने कहा है कि हम सबको कानून का सम्मान करना चाहिए वह शांति बनाए रखें बाबा ने वीडियो जारी कर कहां है की सभी से अपील की जाती है कि शांति बनाए रखें मैंने पहले शांति बनाने के लिए कहा था और पंचकूला जाने के और पंचकूला ना जाने के लिए कहा था मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार पंजाब और हरियाणा फिलहाल हाईलाइट पर हैं इंटरनेट सेवाएं दोनों राज्य में बंद है
