28/04/18/बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार को ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू हो गई है…. अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है…. सुबह 10 बजे तीन हेली कंपनियों ने एडवांस बुकिंग शुरू की… बालटाल रूट के लिए श्राइन बोर्ड ने ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकार्प लिमिटेड और यूटेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अनुमति दी है…. पहलगाम रूट से केवल हिमालयन हेली सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड से समझौता हुआ है…. तीनों कंपनियों ने शुक्रवार को एडवांस पंजीकरण शुरू कर दिया…. इस बार बालटाल रूट से एकतरफा किराया 1600 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है….. जबकि पहलगाम रूट से 2751 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है….श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिग करवाने के अलावा तीनों कंपनियों की ओर से अधिकृत एजेंटों से भी बुकिंग करवा सकते हैं….. श्री बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को अलग से पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं होती…. उनके लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आवश्यक है….