16/9/2016/अब पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता ने महेश शर्मा के खिलाफ खोला मोर्चा
-पार्टी से निष्कासित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पहले ही छेड़ चुके है आंदोलन
नोएडा। भाजपा से निष्कासित पूर्व जिलाध्यक्ष के बाद अब पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने भी डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ इस बार पूर्व मंत्री रवि गौमत ने भी मोर्चा खोला है। रवि गौतम ने नवादा कांड के बहाने डॉ. महेश शर्मा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। सूरजपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि डॉ महेश शर्मा को दलितों की परछाई से भी गंध आती है, जबकि दलित वोटों की बदौलत ही आज वह केंद्रीय मंत्री बने हैं। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर दलित वोटों की सौदागर होने का आरोप लगाया, जबकि सपा की उन्होंने तारीफ की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रवि गौतम ने कहा कि नवादा निवासी राजे की बेटी प्रीति अपने प्रेमी शानू के साथ साजिश करके 26 अगस्त की सुबह नशीला पदार्थ पिलाकर राजे, राजे की पत्नी धर्मवती, राजे की सलहज प्रीति, मौलवी और दलित ड्राइवर ओमपाल को फेंक दिया था। इसमें सभी की मौत हो चुकी है। लेकिन दलित परिवार को सांत्वना देने न तो केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा आए और न तो बसपा का कोई विधायक या नेता ही पहुंचा। जिले में कई दलित परिवारों के साथ बड़ी दुखद घटना हो चुकी हैं, लेकिन वह किसी के घर आंसू पोछने नहीं गए।
उन्होंने कहा कि जल्द ही वह डॉ. महेश शर्मा के करोड़पति बनने तक के सफर का खुलासा करेंगे। रवि गौतम ने कहा कि दलित समाज सपा को फूटी आंख भी नहीं देखना चाहता है। इसके बाद भी लखनावली गांव के सपा नेता लोकमन प्रधान के प्रयास से राज्यमंत्री अनिल सिंह ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद की, जबकि बसपा और भाजपा का कोई नेता पीड़ित परिवार के घर नहीं पहुंचा।
इससे पूर्व भी समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा भी डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ बिगुल फूंक चुके है। समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, उससे पहले ही विदेशी महिला पर्यटकों पर विवादित बयान देकर उन्होंने एक बार फिर विरोधियों को मुद्दा दे दिया था। विस चुनाव में इन मुद्दों के सहारे बागी नेता भाजपा के चुनावी समीकरण को प्रभावित करने में जुट गए है।