26/04/18/
किया गया है ..स्वच्छता मिशन के पोस्टर मे नगरपालिका खेकडा ने भारत माता को झाडू लगाते हुए दिखाया है..भारत माता के हाथ मे तिरंगा दिखाया जाता है लेकिन बागपत मे भारत माता के हाथ मे झाडू दिखाकर उसका अपमान किया है ..जिसके बाद झाडू लगाते हुए भारत माता का फोटो लोगो ने सोशल साईटस पर अपलोड करके आपत्ति जताई…नगरपालिका ईओ ओर बागपत जिला प्रशासन की सोशल साईटस पर जमकर किर किरी हो रही है ..हालांकि जब डीएम बागपत रिषिरेन्द्र से पूरे मामले पर बात की गयी तो उन्होने बताया के बागपत ओडीएफ मे घोषित हो चुका है ओर अब ओडीएफ प्लस की ओर जा रहा है ..इसलिए पूरे जनपद को साफ सवच्छ करने के लिए विज्ञापनो के जरिए लोगो को जागरुक किया जा रहा है ..नगरपालिका के किसी कर्मचारी ने अति उत्साहित होकर भारत माता के हाथ मे झाडू थमा दी …मामला मे लोगो की आस्थाए अलग अलग है …
दरअसल भारत माता के अपमान की ये तश्वीर बागपक के खेकडा से है ..जहां खेकडा नगरपालिका ने भारत माता की तस्वीर के साथ खिलवाड करते हुए अपमान किया है ..खेकडा थाना के बराबर मे नगरपालिका ने साफ सफाई रखने के लिए विज्ञापन छपवाया गया है .जिसमे नगपालिका की ओर से भारत माता की तस्वीर को झाडू थमा दी गयी ..जब मामला शोशल मीडिया मे आया ओर प्रशासन की किरकिरी हुई ..तो डीएम रिषिरेन्र्द ने एक सवाल पर मामले मे सफाई पेश की ….डीएम ने कहा कि भारत माता द्वारा झाडू लगवाकर लोगो को साफ सफाई का सन्देश दिया जा रहा है …