15/04/18/गाजियाबाद/ थाना साहिबाबाद के डीएलएफ कॉलोनी में बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार रात बाइक सवार एक महिला से पर्स लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला शनिवार रात करीब आठ बजे वह बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहीं थी। इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उसे पर्स लूट लिया।महिला शोर मचाती हुई बदमाशों के पीछे भागी, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। महिला ने बताया कि पर्स में करीब एक हजार रुपये और जरूरी कागजात थे। रविवार दोपहर उन्होंने साहिबाबाद थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
