नोएडा। थाना सेक्टर- 20 क्षेत्र के सेक्टर -27 के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बस में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है बस चालक लापरवाही के साथ तेजी से बस को चला रहा था हादसे में महिला की मौत हो गई । पति गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 27 के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात बस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। मिली पुलिस की जानकारी के अनुसार नेहा (22 वर्ष) पत्नी हेमंत कौशिक निवासी गाजियाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। पति हेमंत को गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है, घटना के बाद बस चालक व कंडक्टर बस को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है ।महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
