01/10/2016ग्रेटर नोएडा। कासना पुलिस ने गुरुवार रात जगतफार्म के पास से एक बाइक चोर को अरेस्ट किया है। आरोपी से चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है, जबकि दो बाइक आरोपी बेच चुका है। इंचार्ज सुधीर त्यागी ने बताया कि दनकौर के सालेपुर निवासी धर्मेंद्र गोस्वामी को अरेस्ट करके एक स्कूटी बरामद की गई है। यह स्कूटी गाजियाबाद से चोरी की गई थी। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी की दो बाइकों को दनकौर में बेच चुका है। आरोपी का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।