20/4/2019/अलीगढ़ जनपद के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव ओखलना निवासी 42 वर्षीय अजय पुत्र मुंशीलाल और 40 वर्षीय बबलू पुत्र रामफल किसी कार्य से छतारी के गांव धौरऊ आए थे। वहां से वह धौरऊ निवासी उमेश के साथ बाइक पर देर रात वापस अलीगढ़ लौट रहे थे। जब वह अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर गांव किशनपुर के पास पहुंचे तो एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचित किया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां देर रात अजय ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह बबलू की भी मौत हो गई। घायल उमेश की हालत में सुधार बताया जा रहा है। छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार को कब्जे में ले कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद आरोपी कार चालक कार छोड़कर मौके से भाग गया। चालक की तलाश जारी है। यह हादसा बृहस्पतिवार देर शाम कार की है
