28/9/016ग्रेटर नोएडा। सबसे अधिक सुरक्षित एरिया माने जा रहे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के गेट के सामने अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। सूरजपुर पुलिस लूट के बाद हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लूट और रंजिश को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। उधर इस हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना स्थल से एसएसपी, डीएम, सीडीओ, कमर्शल टैक्स आदि के आफिस भी सटे हुए हैं। एसएसपी ऑफिस से विकास भवन तक के करीब एक किलोमीटर के इस एरिया में सिक्युरिटी के लिहाज से 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके बावजूद बदमाश आसानी से हत्या करके फरार हो गए। दो साल पहले भी कोर्ट के अंदर बदमाशों ने गोली मारकर एक वकील की हत्या कर दी थी। उसके बाद सुरक्षा के तमाम दावे किए गए थे। जानकारी के अनुसार, सूरजपुर कस्बा निवासी ओमप्रकाश अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। ओमप्रकाश के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा निखिल (21) तुगलपुर में टेलर का काम करते थे। मंगलवार रात करीब 9.15 बजे निखिल बाइक से तुगलपुर से सूरजपुर अपने घर आ रहे थे। वह मोजर बेयर गोल चक्कर से वह रांग साइड आकर सर्विस रोड पर आ गए। उसे अज्ञात बदमाशों ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के गेट-1 पर रोक लिया और सीने में गोली मारकर फरार हो गए। किसी राहगीर की सूचना पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि युवक के सीने में दो गोली सटाकर मारी गई है। गोली आरपार हो चुकी हैं। उसकी बाइक गायब है, लेकिन जेब से कुछ पैसे और मोबाइल बरामद हुए हैं। युवक की हत्या कोर्ट के ठीक सामने की गई है। कोर्ट के एक तरफ विकास भवन है, तो दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट और एसएसपी ऑफिस है। इन सभी ऑफिसों में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं। कोर्ट के जिस गेट के सामने हत्या हुई है, वहां पर भी रात में दो पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। इतनी सुरक्षित एरिया में भी बदमाशों ने हिम्मत करके युवक की हत्या करके फरार हो गए। अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक का उसके चाचा के साथ मकान को लेकर विवाद था। इसलिए हत्या लूट और पारिवारिक रंजिश के एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
