21/9/2016/नोएडा/ बहुजन समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में आगामी चुनाव को मद्देनजर अपने उम्मीदवारों के नामो की बसपा ने नोएडा विधान सभा से रविकांत मिश्रा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया | मंगलवार सेक्टर 39 के सामुदायिक केंद्र में बसपा के कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और एमएलसी मा० अतर सिंह राव जी एडवोकेट के द्धारा नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा की गयी तथा रविकांत मिश्रा को नोएडा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया | यहाँ आयोजित कार्यक्रम में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बात कही गई नेताओ ने कहा की इस बार बसपा सरकार पूर्ण बहुमत से आएगी | रवि कान्त मिश्रा एक प्ले स्कूल और रियल स्टेट चलाते है उनके पिता सतीश चंद्र मिश्रा भी एक समाज सेवी कार्यकर्त है कहते है की सतीश चंद्र मिश्रा ने निठारी कांड का खुलासा किया था| इनके पिता सतीश चंद्र मिश्रा भी काफी सालो से राजनीती में सक्रिय रहे है| पार्टी के प्रत्यासी रवि कान्त मिश्रा ने बताया की पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है | मै उसे हर सम्भव कोशिश करूँगा|
इस अवसर पर मंच पर पर प्रदीप भारती एडवोकेट जोन कॉर्डिनेटर, संतराम जाटव जोन कॉर्डिनेटर, गंगा शरण बब्लू जोन कॉर्डिनेटर, जिलाध्यक्ष लाल सिंह गौतम, विधायक सत्यवीर गुर्जर, विधायक वेदराम भाटी, करतार सिंह, सतीश चंद्र मिश्रा सहित कई गढ़मान्य लोग उपस्थित थे |
प्रत्याशी घोषणा के अवसर पर मौलाना मंसूर आलम, अनिल पाल, रविन्द्र गुर्जर, नरेश गौतम, हाजी रहीस अहमद, जलीस अल्वी, ब्रह्मानंद, मौलाना मुशर्रफ, मनीष शर्मा, कालू पंडित, योगेंद्र शर्मा, इन्दर पंडित, राधे पंडित, जटाशंकर शुक्ला, राघव त्रिपाठी , के.सी. शर्मा सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे |
इस घोषणा के के फलस्वरूवप रविकांत मिश्रा ने यह आवाहन किया की नोएडा को अराजकता से मुक्त करने, कानून व्यवस्था बहाल करने, बिजली कटौती समाप्त करने, सड़को को गढ्ढा मुक्त करने, सेक्टरों के विकास में आर डब्लू ए की सीधि सहभागिता सुनिश्चित करने तथा नोएडा की ग्राम पंचायतो को बहाल करने का ठोस प्रयास किया जायेगा |
इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय, भाजपा के प्रमुख लोगो एवं गढ़वाली समाज के सैकड़ो लोगो ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की और आदरणीय बहनजी के नेतृत्व में आस्था जताई | ।
