3/12/2016 / नोएडा। सेक्टर-27 स्थित सब मॉल के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का पर्स लूटकर फरार हो गए। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। बैग में नये नोटो की नकदी, मोबाइल और सोने के कान के टॉप्स थे। पीडि़ता ने कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस से मामले की शिकायत की है। पीड़िता अंजुला सेक्टर-19 में परिवार के साथ रहती है। उनके पति एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह शुक्रवार दोपहर 1 बजे जीआईपी मॉल शापिंग करने जा रही थी। जब वह सेक्टर-27 पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला का बैग लूट लिया। महिला शोर मचाती हुई बाइक के पीछे दौड़ी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। महिला ने बताया कि बैग में 5 हजार रूपए की नए नोट, एक मोबाइल फोन व कान के टॉप्स थे। महिला ने मोबाइल व कान के टॉप्स की कीमत 50 हजार रूपए बताई है।
