19/03/018/गाजियाबाद / साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में मुंबई के कारोबारियों से 10 किलो सोना लूटने का मामला सामने आया है. लूटे हुए सोने की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद अंडर पास के पास बदमाशों ने मेरठ से लौट रहे कारोबारियों की गाड़ी को रोका लिया और उसके बाद खुद को पुलिस पुलिसवाला बताया. इसके बाद व्यापारियों की गाड़ी में बदमाश बैठ गए और उन्हें साहिबाबाद में वजीराबाद रोड पर ले गए. यहां बदमाशों ने व्यापारियों से 10 किलो सोना लूट लिया. यह सोना सैंपल का सोना था, जो मुंबई से दिल्ली आए कारोबारी पहले मेरठ लेकर गए थे और फिर मेरठ से वापस लौट रहे थे.
