नोएडा/बख्तावरपुर गांव के नोएडा सेक्टर 127 गांव में रात 12.30 के करीब चार इनोवा कार सवार बदमाशों ने आकर रंगीला नाम के युवक के साथ घर में घुसकर की मारपीट, और पीड़ित को फांसी लगाने की की कोशिश ,पीड़ित के आंख और मुंह पर गंभीर चोटे, पड़ोसियों की सूझबूझ से बची पीड़ित की जान मौके पर पड़ोसियों ने देख शोर मचा दिया , शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बदमाशों को दबोचा, गांव के लोगों ने पुलिस को दी सूचना, सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे थाना पुलिस मौके पर पहुंच बदमाशों को इनोवा कार के साथ लिया हिरासत में, ।
