साहिबाबाद। इंदिरापुरम की अभयखंड पुलिस चौकी के पास शनिवार रात चार बदमाशों ने टेंट कारोबारी के परिवार को गन प्वाइंट बंधक बनाकर घर में लाखों की लूटपाट की। करीब एक घंटे बाद पीड़ित परिवार की चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें बंधनमुक्त किया। शिकायत मिलने पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
इंदिरापुरम के न्यायखंड-एक में तारा दत्त शर्मा पत्नी लाला शर्मा, बेटे योगेश और चंदन के साथ रहते हैं। उनका खोड़ा के पास दिल्ली के मयूर विहार में टेंट का कारोबार है। बेटे योगेश ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे घर में सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उनके घर का दरवाजा किसी ने खटखटाया। उनके पिता ने दरवाजा खोला तो दरवाजे पर खड़े चार बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। इसके बाद बदमाश उनके पिता को लेकर घर के अंदर घुस आए और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दे दी। वह और उनके भाई दूसरे कमरे में टीवी देखकर रहे थे। बदमाश उनके पिता और मां को तमंचे के बल पर उनके कमरे में ले गए और चारों को एक ही कमरे में बंद कर एक घंटे तक घर खंगाला। इसके बाद अलमारी में रखे सोने की चेन, कुंडल, 65 हजार रुपये, एलईडी टीवी और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पड़ोसियों की मदद से पीड़ित परिवार बंधन मुक्त हुआ और मामले की सूचना पुलिस को दी। सीओ इंदिरापुरम डा. राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लूट गए दोनों मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए हैं। बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।