16-9- नोएडा सेक्टर 12 के बजरंग रामलीला सेवा समिति ने शोभा यात्रा निकाली यह शोभा यात्रा सेक्टर 12 आदर्श प्राथमिक विद्यालय q ब्लॉक से लेकर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली गई सेक्टर 12, 20, 9, हरोला चौराहे से टेलीफोन एक्सचेंज जिला अधिकारी कार्यालय चौक से सेक्टर 20, 26, 21, 25 नोएडा स्टेडियम होते हुए सेक्टर 12 के वाई ब्लॉक एवं सेक्टर 11 के मेट्रो हॉस्पिटल से होते हुए प्राथमिक विद्यालय के गेट पर समापन होगा । शोभा यात्रा मे दो बैड, एक शहनाई, एक कीर्तन मंडली तथा चार झाकिया ( राबण मंदोदरी, सीताराम, लक्ष्मण हनुमान, भरत शत्रुघन) निकाली गई
